// मनोज मेहरा//
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के सागर जिले के
देवरी मे की शराब दुकान हटाने आक्रोश मैं हुई जनता देवरी सर्वदलीय मंच से भरी गई हुंकार--- पिछले वर्षों मैं आज की तारीख पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत एक ही मंच पर देवरी विधानसभा के अनेक संगठन जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस, वास्तविक भारत पार्टी, अखंड नारी जागृति संगठन गौरझामर ,नगर विकास मंच गौरझामर, एवं मातृशक्ति एवं पुरुष काफी अधिक संख्या में मौजूद रहे जिसका प्रमुख उद्देश्य देवरी विधानसभा एवं देवरी नगर गौरझामर नगर के बीच शराब दुकान होने के कारण आसुविधाओं से लोगों को रूबरू कराना साथ में शासन की गाइडलाइन अनुसार नगर की आधी आबादी हस्ताक्षर अभियान चलाकर दुकान हटाने का प्रस्ताव भेजे तो
1.इसके पहले 2017 में इसी प्रकार का मंच लगाकर भी समाजसेवी निर्देशन में शराब दुकान हटाने प्रशासन को चेतावनी दी गई थी परंतु 4 वर्ष बाद ही दुकान नगर पालिका प्रशासन की बेरुखी के कारण पूर्व मंडल अध्यक्ष देवरी
2. नगर के बीचो बीच से शराब दुकान हटाओ वरना जनता इसे हटा देगी ___ वैभव सिंह (ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य)
3.घरेलू विवाद की प्रमुख जड़ शराब और यह नगर के बीच मैं रहेगी तो आने वाली पीढ़ी होती है प्रभावित अध्यक्ष (अखंड नारी जागृति संगठन गौरझामर)
4.नारी सुरक्षा की बात करने वाली सरकार नारी सुविधा के लिए सुलभ कांप्लेक्स देवरी के सामने खुलवाए हैं शराब दुकान श्रीमती प्रियंका सिंह ठाकुर (हिंडोरिया राजघराने की बहू)
5.मेरी विधानसभा के स्टैंड के पास शराब दुकान देवरी मैं है जैन मंदिर के पास गौरझामर स्कूल के पास केसली मैं भी है और सरकारी नियम है हर्ष यादव विधायक (पूर्व मंत्री) देवरी विधानसभा क्रमांक 38
6.क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मानसिकता वाले लोग हैं अगर शराब दुकान प्रशासन नहीं हटाता तो सभी जनता जनार्दन स्वयं ही दुकान बीच बस्ती से बाहर फेंक शक्ति है--- महेंद्र पटेल (जनपद उपाध्यक्ष देवरी)
7.देवरी नगर के बीच बस्ती के बीच शराब दुकान असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सरकार मौन क्यों ----राजाराम दामले
8.आर्थिक तंगी एवं परिवार को तोड़ने हर झगड़े समस्या की जड़ शराब है और बीच बस्ती के बीच की दुकान हो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं सुश्री अंचल आठया (जनपद अध्यक्ष देवरी)
9.अगर इस आंदोलन के बाद ही नगर के बीच से शराब दुकाने नहीं हटाई गई तो हजारों किसानों को लेकर इससे बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा---- रघुराज सिंह ठाकुर (भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष सागर) जनता जनार्दन में प्रमुख रूप से गौरझामर से सचिव श्रीमती सत्यवती लोधी, रितु चौरसिया, डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी, मुकेश पत्रकार, अखलेश जैन अध्यक्ष( नगर विकास मंच), प्रहलाद साहू, परसराम पटेल ,पवन शर्मा राकेश मिश्रा ,महेंद्र पाल्या श्रीमती वंदना दुबे, अरविंद रजक, अनंतराम रजक, मोंटू राजपूत, विजय गुरु, संजय विरजपुरिया, अखंड नारी जागृति समिति से उपाध्याक्ष मीना प्रजापति, ,रजनी विश्वकर्मा रजनी लोधी मणि अध्यक्ष आनीता शर्मा, गीता रजक ,राजमणि लोधी, रत्ना लोधी ,पूनम सोनी लक्ष्मी रैकवार, उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी संदीप जैन द्वारा नगर पालिका चौराहा पर सभी आए हुए जनता जनार्दन को अभिवादन दिया गया
एक टिप्पणी भेजें