संवाददाता प्रिया दुबे (हटा)

ग्राम बर्धा में आयोजित बजरंग मेले का धनुष यात्रा निकाल कर किया गया समापन! 

दमोह जिले के हटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्धा में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष सप्त दिवसीय श्री बजरंग मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे सातों दिन अलग अलग अंदाज मे भगवान श्री राम की झाँकी निकाली जाती है और मेले में रामलीला का आयोजन किया जाता है
बता दे इस वर्ष भी शानदार तरीके से रामलीला मंचन किया गया और रामलीला मैदान में सेकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही जिसमे बाहर से आये कलाकारों ने अलग अलग तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों के मन को मोह लिया, 
और मेले के अंतिम दिन में धनुष यात्रा निकालकर मेले का समापन किया गया!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES