प्रिया दुबे (हटा)

रूस, यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फंसा दमोह जिले के हटा(हरदुआ)का छात्र!

विश्व में रूस और यूक्रेन के बीच घमासान के बाद वहां पर फंसे भारतीयों के वापस स्वदेश लौटने की आस में अब उनके माता पिता परेशान हो रहे हैं और इस गंभीर हालत में दरअसल दमोह जिले के ब्लॉक हटा के हरदुआ उमराव गांव के किसान का बेटा भी यूक्रेन में फंसा हुआ है आपको बता दें यह यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा  है जिसका नाम आशीष पटेल और उम्र 23 वर्ष है और वह यूक्रेन में फसा हुआ है क्योंकि वहां पर युद्ध चल रहा है और ऐसी हालत में हालत गंभीर है और परिजन काफी परेशान हैं वो किस हाल में उनके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं 


 सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल हरदुआ उमराव गांव पंहुचकर परिजनों से की मुलाकात चर्चा,केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल से फोन पर की बात,सरकार की ओर से हरसम्भव मदद का आश्वासन.



Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES