कोण्डागांव, 24 फरवरी 2022/ बुधवार को पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अति संवेदनशील ग्राम कड़ेनार में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर प्रोलैप्स से ग्रसित गाय का ईलाज किया। इस संबंध में पशु चिकित्सालय कोण्डागांव के प्रभारी अधिकारी नीता मिश्रा ने बताया कि कल प्रातः काल कड़ेनार के ग्रामीणों द्वारा पशुपालक गिजरू के घर गाय द्वारा बछिया को जन्म देने के बाद प्रोलैप्स की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें प्रसव के उपरान्त गाय के गर्भ की थैली बाहर निकल आती है एवं गाय को भी बहुत पीड़ा होती है। यह जानकारी मिलने पर उप संचालक पशु चिकित्सा शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में पशु औषधालय हसलनार के सहायक चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार नेताम को जल्द ग्राम में पहुंचकर उपचार को निर्देशित किया गया था। जिसके उपरांत कठिन स्थितियों में सहायता के लिए पशु औषधालय लखापुरी से पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी हेमन्त कुमार नेताम भी मोटरसाईकल में सवार होकर कड़ेनार पहुंचे। जहां चले उपचार के पश्चात् गाय को दर्द से मुक्ति दिलाते हुए उनका ईलाज किया गया। इस पर सहायक चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार नेताम ने बताया कि प्रोलैप्स का उपचार के लिए गाय को चिकित्सालय तक लाना मुमकिन न होने के कारण गाय का ईलाज गांव में ही करने का निश्चय लिया गया था। एक घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद गाय पूर्णतः स्वस्थ है एवं उसकी बछिया भी पूर्णतः स्वस्थ हो गई है।
कोण्डागांव - संवेदनशील ग्राम कड़ेनार में पशु चिकित्सा अधिकारियों ने किया गाय का ईलाज ग्रामीणों की सूचना पर हसलनार एवं लखापुरी से पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचे कड़ेनार
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें