सम्पन्न हुआ शाला प्रबंधन समिति और प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण
खरसिया। विकासखंड में शाला विकास संबंधी प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ, जो 27 फरवरी रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान विकासखंड की 183 प्राथमिक शालाओं एवं 104 माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को क्रमबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के आदेश तथा जिला कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य के विशेष मार्गदर्शन में सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को शाला विकास समिति की भूमिका को समझाने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अब प्रधान पाठकों के द्वारा शाला विकास समिति के 16 सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने विद्यालय स्तर पर संपन्न कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा एसएमसी मध्य में पूर्व से ही राशि जारी की जा चुकी है। वहीं प्रधान पाठक बेहतर तालमेल बनाते हैं। ऐसे में प्रत्येक विद्यालयों में एसएमसी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराये जायेंगे। विद्यालय के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास में स्थानीय समुदाय के लोगों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण शासन द्वारा आवश्यक समझा गया।
▪️जनप्रतिनिधियों को विद्यालय से जोड़ें : साहू
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के विशेष मॉनिटरिंग में विकासखंड में प्रशिक्षण का प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री साहू ने विकासखंड खरसिया के सभी प्रशिक्षण केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग की। वहीं इस प्रशिक्षण की उपयोगिता सभी प्रधान पाठकों को सरल शब्दों में बताई। साथ ही उन्होंने प्रधान पाठकों को योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय में प्रशिक्षण देने और स्थानीय समुदाय जनप्रतिनिधियों एवं शाला विकास समिति के अध्यक्षों को विद्यालय से जोड़ने के लिए कहा। वहीं सभी प्रशिक्षण केंद्रों में प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन की घोषणा हुई।
एक टिप्पणी भेजें