सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवक राहुल अहिरवार ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली। इस लाइव वीडियो में राहुल ने भावुक शब्दों में अपनी बात रखी और फिर कैमरे के सामने ही फंदे पर झूल गया।

मृतक राहुल अहिरवार ने वीडियो में कहा – "मैं जीना नहीं चाहता... कभी कोई किसी को प्यार न करे, जब आप उसे वक्त नहीं दे सकते।" यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शुक्रवार को सामने आया।
                   मृतक और यूट्यूबर

परिजनों ने छतरपुर की यूट्यूबर युवती पर लगाए आरोप

राहुल के परिवार वालों ने इस मामले में छतरपुर निवासी एक यूट्यूबर युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल के भाई प्रशांत ने बताया कि एक शादी समारोह में राहुल की उस युवती से मुलाकात हुई थी। दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और शादी की बातें होने लगीं। 2 जून को राहुल का जन्मदिन उस युवती ने उज्जैन में मनाया, लेकिन बाद में राहुल को पता चला कि वह युवती पहले से शादीशुदा है।

इस खुलासे के बाद युवती ने राहुल से बातचीत बंद कर दी, जिससे राहुल मानसिक रूप से टूट गया था। परिजनों का कहना है कि इसी कारण वह लगातार अवसाद में था।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने पुष्टि की है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड का वीडियो बरामद कर लिया गया है और परिजनों के आरोपों को भी जांच में शामिल किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES