सागर के उपनगरीय क्षेत्र की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय सतनाम वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष डॉ. त्रपत कौर के आगामी 8 जुलाई को जन्मदिन के शुभ अवसर पर सोसाइटी और सतनाम नर्सिंग होम प्रबंधन ने एक सराहनीय सामाजिक पहल की घोषणा की है।
डॉ. कौर के जन्मदिन को समाज के लिए सार्थक और सेवाभावी बनाने के उद्देश्य से अस्पताल में आने वाले मरीजों से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी। साथ ही मरीजों के साथ आने वाले छोटे बच्चों को निशुल्क रेनकोट भी वितरित किए जाएंगे, जिससे बारिश के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस अवसर पर सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह गुरोंन ने कहा,
> "अक्सर लोग जन्मदिन पर फिजूल खर्ची कर जश्न मनाते हैं, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि यह दिन किसी ज़रूरतमंद के काम आए। डॉ. त्रपत कौर के जन्मदिन पर यह छोटी सी शुरुआत है, जिसे हम आगे भी हर विशेष अवसर पर जारी रखेंगे।"
इस अभिनव सोच और समाजसेवी पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। यह न सिर्फ समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा का माध्यम भी बन रहा है।
एक टिप्पणी भेजें