सागर। मकरोनिया थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में देर रात एक घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, विनोद तिवारी की पत्नी लक्ष्मी तिवारी ने शनिवार रात करीब 1:30 बजे पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के दौरान अपने ही पति की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सीने में गोली मार ली।
परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी तिवारी लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं और पति से लगातार विवाद और प्रताड़ना की स्थिति बनी हुई थी। शनिवार देर रात भी कहासुनी हुई, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना घट गई।
गोली लगने के बाद लक्ष्मी तिवारी को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि विनोद और लक्ष्मी के तीन बच्चे हैं — दो बेटियां और एक बेटा। घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विवेचना कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें