जितेंद्र यादव की रिपोर्ट, जरुवाखेड़ा
 गांव के लिए गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है। जरुवाखेड़ा निवासी शिक्षक श्री महेंद्र चौबे के सुपुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौबे के भतीजे मयंक चौबे ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर अपने गांव, परिवार और समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित की जाती है और यह देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार होती है। मयंक ने इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

अपनी सफलता के बाद मयंक चौबे ने कहा, “इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, गुरुजनों और मित्रों को देता हूँ जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य अब इस क्षेत्र में एक ईमानदार, प्रतिबद्ध और समाज सेवा के भाव से काम करने वाला पेशेवर बनना है।

मयंक की इस सफलता पर ग्रामवासियों, रिश्तेदारों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी हैं। गांव में खुशी का माहौल है और मयंक अब युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES