लैलूंगा :- रायगढ़ जिले में चोरों का आतंक घटने का नाम नही ले रहा है। चोर बेखौफ होकर प्रतिदिन छोटी व बड़ी वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं। जिसमें सूने घर से लेकर दुकान, गोदाम एवं घरों को चोर निशाना बना रहे हैं। तो वही लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक शाखा लैलूंगा में बीती रात सेंधमारी करके चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। इसमें कितने रुपये को चोर लेकर रफ्फू चक्कर हो गये हैं। इसकी जानकारी अभी फिलहाल नही मिल पाई है। वहीं चोरी की घटना को लेकर पुलिस तथा बैंक प्रबंधन मौके पर मौजूद हैं। लैलूंगा में हो रहे बार – बार चोरी की वारदात को देखते हुए डाग स्क्वायड रूबी को बुलवाया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण में सघन विवेचना कर रही है। यह घटना दिनांक 17 फरवरी की दरम्यानी रात्री लगभग 01 से 2:00 के आसपास कुछ अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक की दीवाल सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से दिवाल को सेंध लगाकर घुसे हुए थे।चोरी सूचना तब पता चला जब रात को अचानक स्टेट बैंक लैलूंगा के अंदर का सायरन बजने लगा तब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी आनन फानन में सायरन की आवाज सुनकर बैंक की ओर दौड़ाए तो चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम देने में असफल रहे। वहीं आपको बता दें कि लैलूंगा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने रात में ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फिलहाल मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा की टीम पूरे दल - बल के साथ मौजूद हैं। वहीं लैलूंगा पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द जेल की सलाखों के पीछे होगा। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि लैलूंगा पुलिस कब असल आरोपी को गिरफ्तार करोगी, इसका सभी क्षेत्रवासियों बेसब्री से इंतजार रहेगा।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें