छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

-----------------------------------------------------
रायगढ़, 22 फरवरी 2022/ जिले में जितने भी अस्पताल चल रहे है, उन्होंने नर्सिंग होम एक्ट के तहत अपना पंजीयन करवाया है अथवा नहीं इसकी जांच की जाए। बिना पंजीयन के संचालित हो रहे अस्पतालों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी करते हुए आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस के अस्पताल संचालन करना गैर कानूनी है। ऐसे सभी अस्पतालों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा की बैठक में जिले में चल रहे शासकीय योजनाओं तथा विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण हेतु चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का ग्राम सभा व वार्ड सभा से अनुमोदन करवाकर एसडीएलसी समिति से जिला स्तर पर आगे की कार्यवाही के लिए भेजने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर अनुविभाग स्तर से सभी अनुमोदित प्रकरण जिले को भेजे जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने धान उठाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान का जल्द उठाव पूरा करवाने के लिए डीएमओ को निर्देशित किया। केसीसी निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने लीड बैंक मैनेजर के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को तेजी से प्रकरणों को स्वीकृत करवाते हुए अधिक संख्या में केसीसी निर्माण के लिए निर्देश दिए।
         कलेक्टर श्री सिंह ने खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर नियमित कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। साथ ही रेत की कीमतों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में रेत निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए ऐसे स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्र जहां रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य शेष है उसे सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने घरेलू नल कनेक्शन की संख्या भी तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम से नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।  
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल,अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वावलंबी गौठानों की संख्या बढ़ायें
---------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान संचालन की समीक्षा की और जिले में संचालित स्वावलंबी गौठानों की जानकारी ली। कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 279 गौठान स्वावलंबी हो चुके है, यह प्रदेश में सर्वाधिक है। कलेक्टर श्री सिंह ने शेष गौठानों को भी स्वावलंबी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में संचालित मल्टी एक्टीविटी सेंटर्स के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने यहां समूहों द्वारा तैयार उत्पाद को रायगढ़ के नटवर स्कूल के सामने संचालित 'सी-मार्ट' में विक्रय हेतु भेजने के लिए कहा। स्थानीय स्तर पर भी समूहों के उत्पाद के मार्केट लिंकेज व उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी गौठानों को सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए कहा। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा हितग्राहियों के भुगतान की विकास खण्डवार जानकारी ली। उन्होंने रबी फसल के मद्देनजर वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए कृषि अधिकारी को निर्देशित किया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES