दूरस्थ वनांचल तक पहुंच रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 24 फरवरी2022/ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आज धरमजयगढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत परिसर में एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी है। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, वनोपज संग्रहण, जलजीवन, छत्तीसगढ़ मॉडल, रोका छेका, धन्वंतरी, बिजली बिल हॉफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट, ब्रोशर एवं जन-मन पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण किया गया।
इस दौरान धरमजयगढ़ निवासी भूपेन्द्र तांजय,भानुप्रताप, कमल सिंह, ग्राम सोनपुर निवासी देवनाथ राठिया, ग्राम भैसी निवासी भजन राठिया तथा बेलकेदा निवासी रंजीत केरकेट्टा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से एक जगह पर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
लैलंूगा के लारीपानी में प्रदर्शनी लगेगा 25 फरवरी को
जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए 25 फरवरी को लैलूंगा के लारीपानी में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की छायाचित्र के माध्यम से जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तिका एवं पम्पलेेट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें