तहसील ब्यूरो मनीष लोधी शाहगढ़

आज ग्राम पंचायत शासन बीला में हुआ भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शाहगढ-बीला-आज ग्राम पंचायत शासन बीला में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आप को बता दे कि शाहगढ क्षेत्र के बीला ग्राम में आज से टूर्नामेन्ट शुभारंभ हो गया है जिसमे आस पास की टीम ले रही है हिस्सा वही बता दे कि उद्घाटन करने पहुचे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रंजोर सिह बुन्देला ने फीटा काटकर मेच का शुभारंभ किया
 जिसमे कार्यक्रम मे उपस्थित शासन पंचायत सरपंच जमना राय ,कमेटी अध्यक्ष ब्रजेश यादव नीमचार,संरक्षक बिजय बीला एवं कमेटी सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी सासन पंचायत एवं बीला पंचायत रहे उपस्थित रहे ओर बता दे कि उद्घाटन मेंच निवाही और भेलदा के बीच खेला गया जिसमें निवाही ने पहले बल्लेवाजी करते हुऐ15 ओवर में 174 रन बनाए जिसमे लक्ष्य का  पीछा करने उतरी भेलदा ने 104 बना पाई जिसमे निवाही जीत गई 
 //
रबिन्द आठिया //

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES