छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अम्बिकापुर। जिले में कोविड संक्रमण की दर कम होते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सोमवार 14 फरवरी से जिले में संचालित समस्त शालाओं के 6 से 12 तक की कक्षाएं पुनः ऑफलाइन संचालित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने आदेश जारी कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों को जिले में संचालित कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की समस्त शालाओं को 14 फरवरी 2022 से कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड़ में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि कक्षा पहली से पांचवी तक की शालाआें के ऑफलाइन मोड़ पर संचालन के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि जिले में कोविड-19 एवं इसके नए वेरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण दर के कारण जिले के समस्त शालाओं का संचालन विगत 10 जनवरी से पूर्णतः बंद थे। इससे केवल ऑनलाइन मोड़ में ही कक्षा संचालित हो रही थी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES