छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

जांजगीर-चाँपा। जिले में हुए एक हादसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत हो गयी। बताया जा रहा है की कर्मचारी पेट्रोल पंप पर ही लोहे की मेज पर चढ़कर झंडा लगा रहा था, तभी वह हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से कर्मचारी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र है।

जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र के मेउ गांव निवासी आशीष कुमार निर्मलकर बिलासपुर रोड स्थित जुनेजा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करता था। वह शुक्रवार सुबह लोहे की टेबल पर चढ़कर पंप पर झंडा लगा रहा था। इसी दौरान कर्मचारी ऊपर से गई हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आने से उसका शरीर जलने लगा और पैर सहित अन्य हिस्से अलग होकर गिर गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES