कोरबा/बिलासपुर। काेयलांचल क्षेत्र गेवरा-दीपका में चाेरी की वारदात बढ़ रही है। चाेराें ने इस बार प्रगति नगर काॅलाेनी के एक काेराेना संक्रमित एसईसीएल कर्मी के सूने मकान में चाेरी कर ली। दीपका थाना अंतर्गत दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर काॅलाेनी निवासी श्याम किशाेर यादव एसईसीएल में ड्रील ऑपरेटर है। श्याम किशाेर कुछ दिन पहले काेराेना संक्रमित मिला था, जिसके बाद से अपाेलाे बिलासपुर में उसका इलाज चल रहा है। देखरेख के लिए परिवार भी बिलासपुर में हैं।
इस दाैरान उनका मकान सूना पाकर चाेराें ने वहां धावा बाेला, जहां से नकद रकम समेत जेवर और अन्य सामान की चाेरी कर ली गई। गुरुवार काे जब यादव परिवार के सदस्य जरूरी सामान लेने बिलासपुर से अपने मकान पहुंचे, ताे वहां चाेरी हाेना पाया गया। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। चाेरी गए सामान का मिलान के बाद पुलिस काे जानकारी देने की बात परिवार ने कही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इस दाैरान उनका मकान सूना पाकर चाेराें ने वहां धावा बाेला, जहां से नकद रकम समेत जेवर और अन्य सामान की चाेरी कर ली गई। गुरुवार काे जब यादव परिवार के सदस्य जरूरी सामान लेने बिलासपुर से अपने मकान पहुंचे, ताे वहां चाेरी हाेना पाया गया। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। चाेरी गए सामान का मिलान के बाद पुलिस काे जानकारी देने की बात परिवार ने कही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें