छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

नई दिल्ली: क्रिकेट की पिच पर धुआंधार पारी खेलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान एम.एस धोनी अब अपने करियर की एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. धोनी जल्द ही एक ग्राफिक नॉवेल में नज़र आने वाले हैं जिसका फर्स्ट लुक पूर्व क्रिकेटर ने जारी कर दिया है. धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व: द ओरिजिन' का टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें वो सुपर हीरो के किरदार में नज़र आ रहे हैं जिसका नाम होगा 'अथर्व'. धोनी के ग्राफिक नॉवेल का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस अब इस नॉवेल के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
धोनी ने जो टीज़र शेयर किया है वो पूरी तरह से एनिमेटेड है. इस टीज़र में माही राक्षसों की फौज से घिरे हुए दिख रहे हैं और अकेले ही उनसे लड़ते नज़र आ रहे हैं. हालांकि टीज़र में फिलहाल कोई वॉयस ओवर सुनाई नहीं दे रहा है, सिर्फ धोनी का लुक नज़र आ रहा है. इस ग्राफिक नॉवेल का निर्माण Virzu Studios और MIDAS Deals प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर किया है. देखें टीज़र.
यूट्यूब लिंक नीचे क्लिक करें 


Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES