छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

पंजाब। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज (16 मार्च) पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और भगवंत मान के इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यह समारोह शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव में होगा, जोकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान बुधवार को अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं। बता दें कि हालिया नतीजों में पंजाब विधान सभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है।

अधिकारियों का अनुमान है कि भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था।

आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा गया है। समारोह में हास्य अभिनेता कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव के भी पहुंचने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कहा कि समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES