सागर पत्रकारिता केवल खबर लिखने तक सीमित नहीं होती, बल्कि जरूरत के समय मानवता का साथ देना ही सच्ची पत्रकारिता है। इसी का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया बुंदेली दर्शन न्यूज के संवाददाता संदीप विश्वकर्मा ने, जिन्होंने तत्परता और मानवीय संवेदना दिखाते हुए एक गंभीर रूप से घायल युवक की जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भिलैयाँ निवासी आकाश आज सुबह लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल से गौरझामर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नीम घाटी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक अनियंत्रित होकर हाईवे के शोल्डर किनारे बनी नाली में जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा रहा। इसी समय संयोगवश वहां से गुजर रहे बुंदेली दर्शन न्यूज के संवाददाता संदीप विश्वकर्मा ने दुर्घटना को देखा। बिना समय गंवाए उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को प्राथमिक सहायता दिलाते हुए देवरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। समय पर मिली मदद के कारण युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका उपचार जारी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नीम घाटी क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां रोड सेफ्टी साइन बोर्ड, चेतावनी संकेत, स्पीड कंट्रोल उपाय जैसी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्थाएं अब तक नहीं की गई हैं। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नीम घाटी क्षेत्र में शीघ्र सड़क सुरक्षा संकेतक, स्पीड ब्रेकर और अन्य आवश्यक इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की दुर्घटना का शिकार न होना पड़े। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चा पत्रकार वही होता है, जो खबर के साथ-साथ समाज और इंसानियत के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES