सागर पुलिस हाईकमान के निर्देश पर सिविल लाइन थाना अंतर्गत नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाजार क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज, ढाबों सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से जांच की जा रही है।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध गुंडे, बदमाश एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी क्रम में आज चेकिंग के दौरान एक युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को धमकी देने लगा तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस ने युवक को मौके पर ही रोका और उसे समझाइश दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES