छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। फाल्गुन एकादशी के पावन अवसर पर सोमवार को खरसिया नगर के प्रसिद्ध श्याम दरबार स्टेशन चौक स्थित श्याम दरबार में भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बाबा श्याम के सैकड़ों दीवाने मदनपुर स्थित माँ बेरीवाली मंदिर से श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए हाथों में निशान लेकर 3 किलोमीटर का सफर तय करते हुए स्टेशन चौक पर स्थित श्याम बाबा के मंदिर पहुंचेंगे, जहां मंदिर के शिखर पर इन भक्तों के द्वारा लाए गए निशान लहराएंगे।

वहीं शाम को बाबा के दरबार में श्याम-ज्योति तथा सवामणीयों का प्रसाद लगाया जाएगा। मंदिर में करीबन 150 किलो चांदी का दरवाजा एवं सिंहासन बनाया गया है, जो श्यामभक्तों द्वारा दान में दिया गया है। आयोजन को लेकर पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। लोगों में उत्सुकता है कि बाबा के दरबार में हाजिरी देकर इस विश्वास से अपनी मनोकामना श्याम बाबा कहेंगे कि बाबा श्याम सदैव ही हारे हुओं का सहारा बनते हैं। होली के दिन भजनों का विशेष कार्यक्रम भी किया जाएगा। श्याम बाबा के इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना रखता है वह अवश्य पूरी होती है।
श्याम मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियां की जा रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES