//मडदेवरा से तहसील ब्यूरो चीफ मनीष लोधी के साथ रबिन्द आठिया //


आज मडदेवरा गांव मे देवबुंदेला बाबा स्थान पर 1सबरी माता मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

मडदेवरा-
 आज मडदेवरा में पूज्य श्री सबरी माता मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास आप को बता दे कि छतरपुर जिले के बकस्वाहा ब्लॉक के मडदेवरा  गांव में श्री देव बुंदेला बाबा जी के स्थान पर श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की परम भक्त श्री पूज्य शबरी माता मंदिर का निर्माण एव शिलान्यास समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदुमन सिंह लोधी के कमलों द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया एवं मंदिर के लिए ₹2 लाख का सहयोग प्रदान किया
 वही बता दे कि कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व सरपंच विष्णु प्रसाद लुहरया, अजित कुमार जैन ,कैलाश सिह लोधी, सरपंच राजेंद्र लुहरया, मनीष लोधी, बब्बू आदिवासी, धनु आदिवासी ,सोहन आदिवासी, गनपत आदिवासी, लल्लू आदिवासी ,मूलन आदिवासी, एवं गांव के समस्त लोग उपस्थित रहे !


Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES