छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। छतीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर, निर्देशक एवं अभिनेता क्षमानिधि मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। वो काफी लम्बे समय से बीमार थे। उनकी शव यात्रा 1 बजे गीतांजलि नगर स्थित निवास स्थान से निकलेगी। अंतिम संस्कार 2 बजे महादेव घाट में होगा। 

बता दे की उन्होंने अपने सिनेमा की शुरुआत सन् 2000 में जब फ़िल्म ‘मोर छंइहा भुइंया’ से की थी। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान स्टारर फ़िल्म ‘गजनी’ के एक दृश्य में भी वे नज़र आए थे। अभिनय के अलावा वे गाने वे मंच पर कई बार गाते भी नज़र आए। उन्होंने ‘भांवर’, ‘मोर दुलरवा’, ‘लेड़गा नंबर वन’ एवं ‘आटो वाले भाटो’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों का निर्देशन किया था।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES