रिपोर्टर महेंद्र अहिरवार
अवैध रेत खनन करने वालों की अब खैर नहीं*
तहसीलदार ने पकड़ी दो डंपर ट्रक की जब्ती
न्यूज़ पलेरा *पलेरा तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई आई सामने उन्होंने सख्त लहजे में कहा की अवैध उत्खनन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा
आपको जानकारी के लिए बता दूं पलेरा में आए दिन बालू का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा था जिसकी धरपकड़ पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने गोना गांव में 2 ओवर लोड डंपर ट्रक पकड़े*
एवं पूछताछ करने पर सही कागजात नहीं पाए गए जिसकी तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने जब्ती बना कर कार्रवाई की है
तहसीलदार और पटवारियों के साथ गोना गांव के बीच पकड़े एक ट्रक और एक डंपर ओवरलोड रेत से भरे हुए थे ट्रैक का नंबरUP 94 T4077 और डंपर का नंबरUP 94 T8863 आदि पर की गई बड़ी कार्रवाई*
एक टिप्पणी भेजें