शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं से दहशत का माहौल, फिर चले चाकू, हुआ मर्डर*

        ब्यूरो रिपोर्ट अंकुर पाराशर

दमोह। पिछले कई दिनों से दमोह शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस प्रशासन नाम मात्र की कार्यवाही करके मामले की इतिश्री कर देता है। कोतवाली पुलिस की बढ़ती उदासीनता और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं आज शनिवार की सुबह गड़ी मोहल्ला में अजमेरी गार्डन के सामने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद पुलिस भी अपनी औपचारिक कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों द्वारा गिरफ्त में लिए गए दो हमलावरों को मौके से पकड़कर कोतवाली ले आई।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES