*पंजाब की जीत का आप ने मनाया विजय उत्साह**-

*रिपोर्टर बुंदेली दर्शन न्यूज़ जिला ब्यूरो उमरिया जय प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट**

*उमरिया मानपुर**आम आदमी पार्टी उमरिया ने पंजाब हुई ऐतिहासिक जीत को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया विजय उत्साह जो आम आदमी पार्टी कार्यालय में सेलिब्रेट कर घंघरी से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उमरिया जिले हृदय स्थल गांधी चौक पर तिलक लगा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पंजाब के जीत को सेलिब्रेट किया जिलाध्यक्ष श्री अशोक राय ने पंजाब हुई ऐतिहासिक जीत को लेकर सभी साथियों एवं पदाधिकारियों व जिला वासियों को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि आगे आने वाले समय में मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जिसमें आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव श्री राम करण कोल यूथ विंग के जिलाध्यक्ष श्री दीपक विश्वकर्मा जिला सचिव श्री शिव भदौरिया विधानसभा अध्यक्ष श्री मदन सिंह मरावी युवा संगठन सचिव श्री राकेश झारिया मिडिया प्रभारी श्री सुनील बर्मन दिनेश बर्मन राम सिंह रणजीत मौर्य गोविंदा कोल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES