छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

दुर्ग। जिले में हुए सड़क हादसे में एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक युवक को गंभीर चोटे आई है। हादसा अंडा थाने के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि अंडा थाने के आगे अचानक सड़क में एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चलते ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा गई। मृतिका की पहचान एनी सीमा सिंह के रूप में हुई है। वह बालोद में शासकीय स्कूल में टीचर थी

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अपनी बहन के बेटे मनीष सैम्युअल को लेकर कार से बालोद जा रही थी। सुबह 9.30 बजे के करीब वह जैसे ही अंडा थाने से आगे पहुंची अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं एनी सीमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष को तुरंत दुर्ग अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES