छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

गरियाबंद। जिले के जंगल में जीजा साली की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। ये दोनों होली के बाद से गायब थे। घटना गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 19 तारीख से हरदी निवासी ताकेश्वरी गायब थी। 20 मार्च को होली मनाने ससुराल आये नूनकराम भी लापता हो गया था। परिजनों ने इनके गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच शुक्रवार को ताकेश्वरी की लाश गंजई के जंगल और उसके जीजा नूनकराम की लाश बेहराबुड़ा वे जंगल में मिली। दोनों का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES