छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कवर्धा। जिले के बदनापुर गांव के जंगल में माँ – बेटी की लाश मिली है। माँ बेटी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना तरेगांव थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव की है।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला समारी बाई बैगा अपने पति मुखीराम और एक वर्षीय बेटी के साथ बदनापुर गांव में रहती थी। सोमवार को पति पत्नी अपनी पुत्री के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गए हुए थे। वह उन दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद महिला पानी पीने के लिए जा रही हूं कहकर जंगल से घर की ओर निकली थी। काफी देर तक जब वो जंगल नहीं लौटी तो पति ने अन्य ग्रामीणों के साथ अपनी पत्नी की खोज शुरू की। थोड़ी देर में उसकी पत्नी और बेटी का शव जंगल में एक पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद इसकी सूचना तरेगांव पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES