छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायगढ़। जिले में डीजल तेल से भरे टैंकर ने आग लग गई। आग लगने से देखते- देखते टैंकर और डीजल जलकर खाक हो गया। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि दूर तक काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा था। हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही चालक और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसा तमनार थाना क्षेत्र में हुआ है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि टैंकर में शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, जिंदल प्लांट में लगी गाड़ियों के लिए मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे छापातमुड़ा से टैंकर डीजल भरकर निकला। करीब आधे घंटे बाद जब टैंकर रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर पालीघाट के पास पहुंचा था, तभी उसमें चिंगारी निकलने लगी। यह देख चालक ने टैंकर रोक दिया और अपने साथी के साथ नीचे उतरा। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगीं और टैंकर व डीजल जलकर खाक हो गए।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES