छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। राजधानी में लव ट्रैंगल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड पर कैची ने हमला कर दिया। हमले में युवक और उसकी गर्लफ्रैंड घायल हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम शंकर नगर ओवरब्रिज के पास दो युवतियां और एक युवक के बीच जमकर कैंची से हुमले हुए. दोनों प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थीं। इसी बीच एक्स गर्लफ्रेंड का प्रेमी आदित्य वर्मा के साथ विवाद हो गया। इसके बाद आदित्य ने भी अपनी पूर्व प्रेमिका पर कैंची से वार किया. पूर्व प्रेमिका ने कैंची छीनकर उल्टा आदित्य वर्मा पर ही हमला कर दिया। साथ ही उसने आदित्य की नई प्रेमिका पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी एक्स गर्लफ्रेंड फरार हो चुकी थी। आदित्य की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES