छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बलौदाबाजार। जिले में दो स्कूली छात्रों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों बच्चे रविवार से गायब थे। आरोपियों ने सिर कुचलकर बच्चों की हत्या की है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कसडोल थाना क्षेत्र के चकरबाय गाँव निवासी लवेन्द्र और शौर्य की उम्र महज 6—7 वर्ष है, वह दोनों पड़ोसी है। रविवार के दिन दोनों घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गए थे। देर रात तक जब वे घर नहीं गए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब कही पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने जाकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी। गायब होने की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर बच्चों की तालश शुरू की। लेकिन बच्चों का कही पता नहीं चला।
वही आज दोनों की लाश एक खेत में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मौके पर डाग स्क्वायड की मदद ले रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES