//तहसील ब्यूरो चीफ मनीष लोधी  रबिन्द//
Y.C.C भटाझोर के तत्वावधान में कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन


भटाझोर-शाहगढ- भटाझोर मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का कल हुआ समापन आप को बता दे कि Y.C.C भटाझोर के नेतृत्व में कराये गये टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला Y.C.C भटाझोर बनाम राइजिंग विनेका के बीच खेला गया जिसमे Y.C.C भटाझोर बिजेता रही और बही बता दे कि समापन कार्यक्रम मे उपस्थित पंडित श्री तामृध्वज दुबे जी हरदेव यादव जी मिचवार, लोकराम विश्वकर्मा, बलवंत सिंह बुंदेला, राजेश यादव पत्रकार, सुरेन्द्र यादव, ब्रजेश जैन बंडा, अनुराग बिश्कर्मा, ब्रजेश यादव नीमचार, संजय राजा बरायठा, राकेश यादव गंज, मनोज यादव सिमरिया, मलखान यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ओर वही बता दे कि Y.C.C भटाझोर के कप्तान सूरज यादव ने जानकारी देते हुये बताया
 की हमारे ग्राम भटाझोर में Y.C.C. के तत्वाधान में कराए जा रहे GPL टूर्नामेंट का कल फाइनल मुकाबला हुआ Y.C.C. भटाझोर  बनाम राइजिंग विनेका के मध्य हुआ जिसमें विनेका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए जिसे Y.C.C. ने 6 विकेट खोकर खिताब अपने नाम कर लिया जिसमें ब्रजपाल राजा के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेन आफ़ द मैच से नवाजा गया मेन आफ़ द सीरीज राहुल यादव YCC, बेस्ट बोलर रविन्द्र यादव Y.C.C. बेस्ट बल्लेबाज एवं बेस्ट कैच आफ़ दा टूर्नामेंट सतीश राज विनेका फेयर प्ले अवॉर्ड यंगस्टार भटाझोर, बेस्ट दर्शक बल्लू यादव नारायणपुरा बेस्ट अंपायर, स्कोरर, कमेंटेटर, सहित कई अन्य उपहार भी दिए गए समापन समारोह में शामिल हुए सभी क्रिकेट प्रेमियों का अतिथियों का बाहर से आए सभी दर्शको का बहुत बहुत धन्यवाद भूल चूक माफ कीजिएगा 
Y.C.C कप्तान सूरज सिंह यादव भटाझोर

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES