//शाहगढ़ तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//


चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात 'हिन्दू नव वर्ष' नव संवत्सर विक्रम संवत् 2079 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शाहगढ़ नगर में विशाल वाहन रैली का कार्यक्रम हुआ संपन्न
सागर , बंडा विधानसभा क्षेत्र में आने वाला शाहगढ़ नगर में आज हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विशाल वाहन रैली निकाली गई जिसमें समस्त क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और बड़ी धूमधाम से रैली निकालकर कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें लाखों मोटरसाइकिल फोर व्हीलर डीजे एवं जय कारे लगाते हुए बड़ी धूमधाम से मजघाटी से वाहन रैली निकाली गई इसमें बस स्टैंड से होते हुए टीकमगढ़ तिगड्डा एव  हनुमान मंदिर तक निकाली गई 
जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्र प्राताप बुन्देला  रिंकू राजपूत रजउ ताम्रकार  दिप्पू राजा दीपक नामदेव  शेनटी राजा अतुल गुप्ता नितिन खटीक प्रामोद राजा एव 
सभी धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES