छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मुंबई। नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्मों के साथ ही अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से सबका दिल लूट लेती हैं। पांच अप्रैल 1996 के दिन इस दुनिया में कदम रखने वाली रश्मिका मंदाना ने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। अभिनय की दुनिया में भले ही उन्हें अभी कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन वह जानी-मानी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है।

ऐसे की करियर की शुरुवात
रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और इसके बाद वह कई विज्ञापनों में दिखाई दीं। रश्मिका ने 20 साल की उम्र में साल 2016 में फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 50 करोड़ का बिजनेस कर हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अंजनी पुत्र’ में दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के साथ अभिनय किया, जो एक और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।इस साल करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
अभिनेत्री फिल्म ‘मिशन मजनू’ से सिदार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके बाद भी रश्मिका के पास दो और हिंदी फिल्में ‘गुडबाय’ और ‘एनिमल’ हैं, जिनमें वह अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES