-----------------------------------------------------
रायगढ़, 12 अप्रैल 2022/ जिले में निवासरत ओबीसी वर्ग के शेष बचे सभी हितग्राहियों का पात्रतानुसार राशन कार्ड बनाये जाने है। इसके लिए खाद्य विभाग के साथ सभी सीईओ जनपद व नगरीय निकाय के अधिकारी समन्वय कर कार्ड बनाने का कार्य तेजी से पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे ब्लड बैंक तथा हमर लैब के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने खरसिया के सिविल अस्पताल में बनाए जा रहे हमर लैब तथा ब्लड बैंक की फिनिशिंग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार क्लीनिक में रोस्टर बनाकर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को भेजने के लिए कहा। साथ ही डॉक्टरों के रोस्टर का पहले से ही संबंधित हाट-बाजार में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। जिससे उस विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने के लिए मरीजों को पूर्व में ही सूचना मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के संचालन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने रायगढ़ में शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में भी धन्वंतरि मेडिकल स्टोर शुरू करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में गोधन न्याय योजना के संचालन की गौठानवार समीक्षा की। उन्होंने वन विभाग के अपूर्ण गौठानों को लेकर गहरी नाराजगी जतायी तथा सभी गौठानों को पूरा करते हुए शीघ्र गोधन न्याय योजना का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों में गोधन न्याय योजना शुरू होने के पश्चात ही उसे सक्रिय गौठान माना जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में जैविक खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए विभाग को विशेष रूप से प्रयास करना है। उन्होंने किसानों के बीच फसल विविधिकरण को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने दलहन, तिलहन व अन्य फसल लेने वाले किसानों के भी केसीसी बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजीव गांधी आश्रय पट्टा तथा मुख्यमंत्री आबादी पट्टा के तहत भूमि स्वामी हक प्रदान करने की योजना सभी नगरीय निकायों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों के ऑनलाईन पंजीयन के साथ ही लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में लोक सेवा गारंटी के आवेदनों को लिए जाने तथा उसके समय-सीमा में निराकरण की कार्यवाही होनी चाहिए तथा इससे जुड़ी सभी जानकारियों के संधारण की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टैंकर मुक्त शहर के लिए बनेगी कार्ययोजना
-----------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जिले के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को उनके निकाय को टैंकर मुक्त शहर बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों में पाईप लाईन से जलापूर्ति की समुचित व नियमित व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत रनिंग वॉटर सप्लाई व नल कनेक्शन विस्तार से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी।
एक टिप्पणी भेजें