छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। नशे में धुत एक युवक ने अपनी सगी मां के साथ ही दुष्कर्म किया है। खरोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल की रात को क्षेत्र के ग्राम कोसरंगी में रहने वाला युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। तब उसकी बहनें पड़ोस में गई हुई थीं। मदहोश युवक की घर पर अकेली मौजूद मां पर ही नीयत बिगड़ गई। पहले तो मां को कुछ समझ में ही नहीं आया कि बेटा करना क्या चाहता है। लेकिन जब वह हद पार करने लगा तो महिला ने 'मां' होने की दुहाई दी... अपनी कोख पर नौ महीने पालने की बात याद दिलाई... लेकिन मदहोश युवक अपनी मनमानी करता रहा। जिसे अपने कोख से जन्म देकर कभी वह गर्व से भर उठी थी, उसी कोख जाए कपूत के हाथों अपनी इज्जत लुटने की शर्मिंदगी के बोझ तले दबी मां को कुछ सूझ नहीं रहा था। लेकिन अगले दिन उसने साहस बटोरकर खरोरा थाने में अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में फैली बात तो पनपा आक्रोश, तत्काल फांसी देने की मांग
धरती पर मौजूद इंसानी जगत में सबसे पवित्र मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस वाकये ने गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र के लोगों को उद्वेलित कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीण उस नराधम युवक को तत्काल फांसी देने की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अपराध पर सख्त से सख्त सजा देने से ही समाज में सही संदेश जाएगा। दूसरी ओर घटना के बाद से मां सदमे में है, उसकी बेटियां भी मुंह छुपाने को मजबूर हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES