छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
नारायणपुर। जिला में एक तीन मंजिला कपड़ा दुकान में भीषण आग लग जाने से अंदर फंसे दुकान का मैनेजर जिंदा जल गया। बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। वही आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दुकान में स्टाफ के साथ ग्राहकों की भीड़ थी, तभी अचानक दुकान में आग भड़क गयी। आनन-फानन में लोगों ने भागकर जान बचाई, लेकिन दुकान का मैनेजर अंदर आग के बीच घिर गया और उसकी इस घटना में जिंदा जलकर मौत हो गयी। आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मानसरोवर कपड़ा दुकान में एकाएक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरे दूकान को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना से अफरा तफरी मच गई। इसी बीच आग की चपेट में आने से दुकान का मैनेजर जैनेंद्र जैन जिंदा जल गया। आग पर काबू पाने के लिए नारायणपुर सहित कोंडागांव से दमकल की मदद ली गयी।
तब जाकर घंटो की मशक्कत के बाद रात करीब 10 बजें तीन मंजिला कपड़ा दुकान में लगे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस आगजनी में दुकान के तीनों फलोर में रखे अधिकांश कपड़े जलकर खाक हो गये है, जिससे संचालक को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें