सारंगढ़ से विधानसभा ब्यूरो रिपोर्ट भागीरथी साहू 

जांजगीर-चांपा। जिले में एक सनकी युवक ने अधेड़ दिव्यांग महिला को मौत के घाट उतार दिया। सनकी युवक ने महिला के बाल पकड़ कर खींचे फिर सिर पर पत्थर पटककर जान ले ली। CCTV फुटेज से हत्या की बात सामने आई है। आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है। घटना डभरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, डभरा नगर निवासी प्रमिला उर्फ मुन्नी ठाकुर (58) मानसिक रूप से दिव्यांग थी। रात को वह कहीं भी सड़क किनारे सो जाया करती थी। बुधवार की सुबह लोगों ने उसे गंभीर घायल हालत में सड़क पर पड़े हुए देखा। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मिलने वाली जगह पर लगे CCTV के फुटेज चेक किए तो उसमें एक युवक महिला को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि 5 अप्रैल की रात करीब 2 बजे आरोपी किशन यादव पहुंचा। वह प्रमिला के बाल पकड़कर मकान के बगल में ले गया और उसके सिर को पत्थर से पटक दिया। साथ ही हाथ-घूंसे से आंख पर भी वार किया। इससे महिला की मौत हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES