छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिहार - KGF Chapter 2 आख़िरकार एक लम्बे इंतज़ार के बाद थिएटर्स में रिलीज़ हो गई और फैन्स के कलेजे को ठंडक पड़ गई। रॉकिंग स्टार यश को ‘रॉकी भाई’ के रोल में देखना अपने आप में लोगों के लिए एक थिएटर एक्सपीरियंस बन चुका है। KGF Chapter 2 के भौकाल की ऐसी-ऐसी कथाएं सामने आ रही हैं कि इन्हें सुनकर आप यश के लिए लोगों का प्यार समझ सकते हैं। 

बिहार में एक 60 साल पुराने थिएटर में तो यश की KGF 2 ने जैसे अलग ही जान फूंक दी हो। सोशल मीडिया पर सामने आई इस थिएटर की कहानी बता रही है कि KGF जैसी बड़ी मसाला फिल्मों का असल में मतलब क्या है। बिहार के पूर्णिया में एक सिनेमा हॉल है- रूपबनी सिनेमा। 

1960 में ये थिएटर शुरू हुआ था। लेकिन अपने 60 साल से ज्यादा के इतिहास में इस थिएटर में पहली बार सुबह 6 बजे का शो चला है, ऐसा सुनने में अ रहा है। और बात यहीं नहीं रूकती, एक जाने-माने जर्नलिस्ट ने ट्विटर पर बताया कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र में यह अकेला सुबह 6 बजे का शो है। ठहरिए, KGF 2 का क्रेज़ नहीं ख़त्म नहीं होता। रूपबनी सिनेमा का ये सुबह 6 बजे का शो भी सोल्ड-आउट चला है यानी इसके सारे टिकट बिक गए थे! बिहार से ही एक और थिएटर का वाकया सामने आया है जहां लोगों की डिमांड पर दिन में 12 बजे का शो, आधे घंटे पहले 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू किया गया। 

इसका कारण बताते हुए थिएटर मालिक ने कहा कि लोग खड़े होकर फिल्म देखने को तैयार हैं। जहां 1000 लोग थिएटर के अन्दर हैं, वहीं 500 लोग बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं कि किसी तरह शो में उन्हें भी एंट्री मिल जाए! सोचकर देखिए कि यश और KGF 2 का क्रेज़ किस लेवल पर चल रहा है। आंकड़ों की बात करें तो KGF 2 एडवांस बुकिंग के मामले में 'बाहुबली 2' जैसी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है। यश की फिल्म का हिंदी वर्ज़न एडवांस से ही 30 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुका था। अब जब फिल्म के मेकर्स ने KGF 3 अनाउंस कर दी है तो थिएटर्स का क्या होगा ये तो उपरवाला ही जानता है!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES