// संवाददाता मनीष लोधी मडदेवरा//

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत  छात्र छात्राओं को बैग में निशुल्क मूंग का वितरण किया गया


मडदेवरा स्कूल में कक्षा एक से लगाकर आठवीं तक की विद्यार्थी को मिली 10 किलो मूंग की दाल

छतरपुर जिले के बकस्वाहा ब्लॉक के  ग्राम पंचायत मडदेवरा  के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1  से लगाकर 8 तक के विद्यार्थियों को मिली 10किलो मूंग की दाल जिसमें सभी बच्चों के लिए सरकारी दुकान मडदेवरा पर वितरण किया गया जिसमें स्कूल के शिक्षकों द्वारा बड़े ही अच्छी तरीके से बच्चों को दाल का वितरण किया एवं हर बच्चों को एक 10 किलो का थैला दिया गया और बता दे की गांव की सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षकों द्वारा घर-घर जानकारी दी गई और बुलाया गया एवं शिक्षकों द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को दाल का वितरण किया
जिसमें k.p असाटी. ओमप्रकाश विश्वकर्मा धनीराम आदिवासी गीता विश्वकर्मा सभी शिक्षक लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES