*घुवारा नगर मे लगतार बिजली कटौती के कारण लोगो मे फैला आक्रोश*
*कुंभकरण की भाति नीद ले रहे अभियंत्रा*
घुवारा- जिस दिन से घुवारा बिधुत मंडल मे नये अभियंता का आगमन हुआ है उसी दिन से नगर की बिधुत व्यबस्था उथल पुथल हो गई है क्योकि ओ.आई.सी रुप सिंह लोधी अपनी मनमर्जी से ही स्वंम का कानून बनाते है यही कारण है की जब मन चाहे बिजली दी जाती है और जब मन चाहे काट दी जाती है जिससे लोगो को विधुत बिभाग के प्रति हमेशा आक्रोश बना रहता है
आज के दिन लगातार बिजली कटौती होने के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी बिधुत विभाग के अधिकारी को बिजली की सुध ही नही है
इस प्रकार की तानासाही रवैये के कारण लोग अपनी दिनचर्या के दैनिक कार्य करने मे असमर्थ है लेकिन इससे अधिकारी को क्या अंतर पडता है क्योकि इसकी बेतन थोडी कम हो जायेगी इतना जरुर होता है कि यदि किसी कारण बस बिजली का बिल जमा नही हो पाता तो बिजली काट दी जाती है या फिर कुडकी कर दी जाती है
इस प्रकार मे दबंगई लगातार होने के कारण लोग अपना आक्रोश प्रकट करते है तो कानूनी कार्यवाही होती है लेकिन दिन भर बिजली चली जाये तो कोई कार्यबाही नही होती
पत्रकार
Brajesh sen
Bundeli darsan news ghuwara
मो-8962575478

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें