छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सूरजपुर। क्षेत्र से अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर इफ्फत आरा ने अवैध खनन एवं परिवहन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। जिले में कोयला, रेत, पत्थर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है उसके संरक्षण के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अवैध परिवहन करते 24 से अधिक वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। जिससे लगभग चार लाख की राजस्व वसूली हुई है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग निरंतर जहां-जहां शिकायतें प्राप्त हो रही है चलानी कार्यवाही कर रही।
खनिज अधिकारी ने बताया की अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसमें 24 प्रकरणों पर ट्रक, टिपर व ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई है। अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहनों को जब्ती की कार्रवाई कर अर्थदंड की राशि 4 लाख 66 हजार 25 रुपये राशि जमा कराया गया है। सूरजपुर जिला में सतीपारा, बंसीपुर, नमदगिरी, खंडवाकला, राजापुर सहित 34 रेत खनन के लिए चिन्हांकित किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES