छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

उत्तर प्रदेश। हापुड़ जिले के धौलाना में केमिकल फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया है, जिसमें छह कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हैं। घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार रुही केमिकल नामक फैक्टरी में दोपहर के वक्त ये हादसा हुआ। फिलहाल घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका केमिकल के मिश्रण में हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। सीएम योगी ने जनपद हापुड़ स्थित फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।





Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES