छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मुंगेली। जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत आज वाहन चालक के रूप में नजर आए. जब वे वाहन चला रहे थे तब कार में सवारी कोई और नहीं बल्कि उनका ड्राइवर संजय सामंत थे, जिनके लिए जिला पंचायत सीईओ ने बकायदा सारथी बनकर कार में अपनी सीट पर ड्राइवर संजय को बैठा कर खुद ही कार चलाते हुए उन्हें घर तक छोड़ा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.

दरअसल आज जिला पंचायत सीईओ के वाहन चालक संजय सामंत सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें परिवार समेत जिला पंचायत कार्यालय में बुलाकर जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत एवं उनके कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने पहले शाॅल- श्रीफल से सम्मानित करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी. इसके बाद जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत ने उन्हें बकायदा कार में बैठाकर खुद ही ड्राइविंग करते हुए उनके घर तक छोड़ने पहुंचे

वाहन चालक संघ ने भी दी विदाई
ड्राइवर सीट पर जिस जगह हमेशा संजय सामंत बैठते थे उस जगह पर जिला पंचायत सीईओ और अपनी सीट पर सेवानिवृत्त संजय को बैठाकर उनके घर छोड़ने गए. सेवानिवृत्त वाहन चालक संजय जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत का सरल व सहज अंदाज देखकर न सिर्फ भावुक हुए बल्कि उनके प्रति आत्मीय आभार प्रकट भी किया. वहीं सेवानिवृत्त वाहन चालक संजय को वाहन चालक संघ ने भी सम्मानपूर्वक विदाई दी.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES