1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के निर्देशन में प्रथम दिवस स्वच्छता शपथ दिवस पर स्वच्छता बनाए रखने की शपथ उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री राजेश कुमार सेन ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दिलाई तथा द्वितीय दिवस स्वच्छता जागरूकता दिवस पर प्राचार्य महोदय द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल, पेय जल, जलसंधारण, स्वच्छता रखरखाव, कैच द रेन कैंपियन अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि पर विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी देकर विद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक श्री व्ही के जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्री महेंद्र कुमार प्रजापति, श्री मोती लाल अहिरवार, श्री मनोज जैन, कु चंदा कुशवाह, श्रीमती हेमलता सोनी श्रीमती सुलोचना जैन, श्री अस्फान अली, कु पिंकी विश्वकर्मा, श्री जितेंद्र कुमार साहू, श्री पवन कुमार असाटी, श्री नंदकिशोर अहिरवार, श्री राकेश कुमार सोनी, श्री राजेंद्र कुमार अहिरवार, श्री हरचंदी अहिरवार, श्री विपुल गुप्ता, कु अदिति नामदेव, श्री जानकी प्रसाद पुष्पक, श्रीमती अनीता कुजुर एवं श्रीमती भागवती प्रजापति एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में स्वच्छता पखवाड़ा पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
एक टिप्पणी भेजें