//रिपोर्टर -रानू जावेद खान//
घटेरा पंचायत के सहायक सचिव का निधन
शोक में डूबा पूरा गांव
जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत घटेरा में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव बल्लू सिंह लोधी उम्र 35का बुधवार को निधन हो गया जानकारी के नुसार बीते कुछ दिनों से वह अस्वस्थ थे, निधन की खबर घटेरा ग्राम के आसपास क्षेत्रों में पहुंची लोगों को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि सहायक सचिव बल्लू सिंह लोधी सौम्य व्यक्तित्व के धनी हंसमुख मिलनसार व्यवहार वाले थे इस दुख की घड़ी में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति प्रदान करते हुए उत्तम लोग प्रदान करने की प्रार्थनाएं की,
एक टिप्पणी भेजें