नशामुक्ति भारत अभियान अंतर्गत निबंध, चित्रकला एवं रैली का आयोजन


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत संस्था प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के निर्देशन में छात्राओं के बीच निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नशामुक्ति जगरूगता रैली का आयोजन कराया गया । इस शाला स्तरीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विधिवत आयोजन कराने में प्रतियोगिता प्रभारी श्री मनोज जैन, श्री राजेश कुमार सेन, कु चंदा कुशवाह एवं श्रीमती सुलोचना जैन का सफल योगदान रहा । 
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु अनामिका शुक्ला, द्वितीय स्थान कु आरुषि जैन, तृतीय स्थान कु प्रिंसी मसीह ने तो वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथम स्थान कु पूजा अग्निहोत्री, द्वितीय स्थान कु एंजिल सोनी, एवं तृतीय स्थान कु कुमकुम सूत्रकार ने प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में शालास्तर पर चयनित छात्राओं की छः सदस्यीय टीम जिला स्तर पर शास. उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय क्र 1, छतरपुर में 25 सित 2022 को प्रदर्शन करेगी एवं पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही ओजस क्लब के प्रभारी श्री मोती लाल अहिरवार ने नशा मुक्ति हेतु नगरीय स्तर पर आम जनता में जागरूकता लाने के लिए छात्राओं को प्रेरित कर जागरूकता रैली का आयोजन कराया जिसमें संस्था के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों श्री व्ही के जैन, श्री महेन्द्र कुमार प्रजापति, श्री मती हेमलता सोनी, श्री अस्फान अली, कु पिंकी विश्वकर्मा, श्री जितेन्द्र साहू, श्री वीरेन्द्र मिश्रा, श्री नंदकिशोर अहिरवार, श्री पवन कुमार असाटी श्री राजेन्द्र कुमार अहिरवार, श्री हरचंदी अहिरवार, कु अदिति नामदेव , श्री विपुल गुप्ता श्रीमती अनीता कुजुर, श्रीमती भागवती प्रजापति एवं लगभग 950 छात्राओं का सफल योगदान रहा।
अंत में संस्था प्राचार्य श्री बी एल प्रजापति ने सभी शिक्षकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अच्छी तैयारी की और आगे आने वाले समय में आने वाली प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार से सहभागिता कर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES