रिपोर्टर - सतीश रजक
हमारा उद्देश्य जिले का विकास करना जो आप सभी के सहयोग से पूर्ण होगा, मुझे क्षेत्र एवं जिले की जनता ने जो आशीर्वाद दिया उसका कर्ज में विकास करके पूर्ण करूंगा
जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र शशिकांत अग्निहोत्री
स्कूलों का निरीक्षण कर मध्यान भोजन के कार्य का लिया जायजा और उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी एवं कई समस्याओं का किया तुरन्त निराकरण
बक्सवाहा जनपद पंचायत के सूरज पुरा रोड, दरगुआ, भोजपुरा, ढिमरवा, कचारी,बाजना, निमानी, वीरमपुरा, पड़रिया सहित एक दर्जन ग्रामों में किया जन सम्पर्क
समस्त पंचायतों में ग्रामीणजनों से आग्रह किया एवं पंचायतों में हारे जीते प्रत्याशियों से भी आग्रह किया की विकास की इबारत लिखने के लिए सभी एक दूसरे का सहयोग करें और विकास कार्य को पूर्ण करने में एक दूसरे का सहयोग करें एवं जनसंर्पक के दौरान पड़रिया धाम में आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री के पुत्र शशिकांत अग्निहोत्री भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए किया क्षेत्र का भ्रमण एवं वहां उपस्थित ग्रामीण जनों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों के बच्चों को रामायण भागवत जैसे ग्रंथों का पाठ रोज अवश्य रूप से करवाएं एवं सभी ग्रामीणजन इस प्रकार के सनातन पद्धति को मिलजुल कर आगे बढ़ाने का काम निरंतर करते रहें।
जनसंपर्क के दौरान बमहौरी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य करण लोधी सड़वा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य महादेव प्रसाद बक्सवाहा जनपद अध्यक्ष मोती यादव जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष राज किशोर तिवारी पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष देवकीनंदन गंधर्व ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यादव, कपिल तिवारी,चन्द्रभान सिंह परिहार, उपेंद्र सिंह ठाकुर, दीपेंद्र परमार, राजा तिवारी सहित कार्यकर्ता गण एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें