शरद पूर्णिमा पर दमोह में अग्रवाल महिला महासभा का गरबा नाइट की प्रस्तुति अतिथि रहे मौजूद


जबेरा दमोह -बुंदेली दर्शन न्यूज़
रिपोर्टर रानू जावेद खान



मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह के द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांडिया नाइट एवं गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजा मैरिज हाल में किया गया इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ,पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ,दमोह विधायक अजय टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता पटेल, दमोह नगर के जज सुशील अग्रवाल , राजा अग्रवाल , मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महिला महासभा की सदस्यों ने गरबा की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति रही कार्यक्रम प्रदेश महिला महामंत्री रमा अग्रवाल के दिशा निदेशन मे हुआ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रविशंकर जी तरुण मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत, युवा प्रभारी गणेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल सागर साभाग उपाध्यक्ष अनुलेखा , जिलाध्यक्ष तारामणि ,जिला महामंत्री संगीता, उपाध्यक्ष किरण, सुरेखा ,सुषमा ,उपमंत्री अंजली ,सह सचिव वदना सांस्कृतिक प्रभारी कोमल, मीडिया प्रभारी निशा , आभा के साथ समाज की अन्य महिलाओं ओर पुरूषों की उपस्थित रही गरबा प्रस्तितु अनुलेखा, रमा, रीतू ,अंजली ,वदना, कोमल सुषमा, मंजुला ,सुमन ,शिखा ,सुची ,अर्चना ,ज्योति ,खुशी प्राज्ञा ,नैंसी ,गीता, सुचिता, अनीषा ,दिव्याशी, रशिमी ,करूणा, रीतू ,महिमा, मोनिका, मंजू, निशि आदि ने भाग लिया मंच संचालन विकास अग्रवाल द्वारा किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES